एक सवाल काफी समय से पहेली की तरह दिमाग में घूम रहा है, सोचा यहां पूछ लूं. शायद जवाब मिल जाए
जिन super foods का प्रचार प्रसार आज कल किया जाता है, मानो यही सारी समस्याओं का समाधान है… क्या वाकई ऐसा है या हम एक भेड़ चाल का शिकार हो रहे हैं जहां किसी ने avocado कहा और सब avocado – avocado कहने लग गए
ऐसा नहीं कि ये super food लाभकारी नहीं होंगे पर शायद इन्हें बेवजह तवज्जो ज्यादा दी जा रही है, बनिस्पत श्रेत्रीय और मौसमी उत्पादों के
बस इतने पर ही छोड़ रहा हूं, किसी के कोई विचार हों तो साझा करें